प्रतिबंधित गाँजा पर ब्यौहारी पुलिस की लंबी कार्रवाई

इस न्यूज़ को शेयर करे

प्रतिबंधित गाँजा पर ब्यौहारी पुलिस की लंबी कार्रवाई !

3 किलो गाँजा आरोपी के साथ जप्त


ब्यौहारी पुलिस ने प्रतिबंधित गाँजा के खिलाफ बड़ी लंबी कार्रवाई करते हुये व्दारा गांजा की रेड आरोपी के पास से 3 किलो गाँजा आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिया गया है। कार्यवाही की गई है । मामले का प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ग्राम झरौंसी का भरतलाल चर्मकार पिता हिरई चर्मकार निवासी पतेरा टोला अपने घर में गांजा मादक पदार्थ बिक्री करने के लिये रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी अरूण पांडेय ने ब् विशेष टीम गठित कर झरौंसी रवाना कर आरोपी भरतलाल चर्मकार पिता हिरई चर्मकार निवासी पतेरा टोला झरौंसी के घर की तलासी लिये जाने पर आरोपी व्दारा अपने घर के कमरे में वजन 03 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखा था। जिसे जप्त कर पुलिस अपने कब्जे में लें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चर्चा है कि 38 वर्षीय आरोपी के यहाँ से कुछ और भी बरामद होने के साथ अहंम सूत्र और सुराख मिले है। आरोपी भरतलाल चर्मकार के अलावा एक अन्य आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमाक 746/24 धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। सूत्रों पर भरोषा करें तो क्षेत्र में प्रतिबंधित गाँजा सहित अबैध मादक पदार्थो की खेंप अन्य साधनो के अलावा प्रेश लिखें वाहनो से भी पहुंच रही है।
इस कारवाई में बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय, उपनिरी मोहन पड़वार, सउनि गया प्रसाद कन्नौजे, प्र.आर. 764 नारेन्द्र उपाध्याय, आर. 642 संजय व्दिवेदी, आर. 161 अजीत यादव, आर. 762 गंगा सागर गुप्ता, आर. 295 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 321 त्रिलोक सिंह व महिला आर.431 माधुरी साहू की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *