पर्यावरण गतिविधि महाकौशल प्रांत की बैठक संपन्न, हरित कुंभ संबंधित पोस्टर का किया गया विमोचन

इस न्यूज़ को शेयर करे

पर्यावरण गतिविधि महाकौशल प्रांत की बैठक संपन्न, हरित कुंभ संबंधित पोस्टर का किया गया विमोचन

संवाददाता अभिलाषा पटेल

मंडला – प्रयागराज महाकुंभ एवं पर्यावरण गतिविधियों को लेकर जागरूकता प्रसारित करने एवं हरित कुंभ के आयोजन के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण गतिविधि महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों ने संघ कार्यालय मंडला समर्पण भवन में बैठक आयोजित कर आगामी निकटतम प्रयागराज महाकुंभ में पर्यावरणीय गतिविधियों के अंतर्गत कचरा मुक्त कुंभ का आव्हान करते हुए समाज से एक कपड़े का थैला एवं एक थाली का सहयोग एकत्रित कर महाकुंभ में भेजकर कुंभ के दौरान पोलीथीन से फैलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने का संकल्प लिया। इस हेतु विशेष अभियान चलाकर समाज में विविध सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, नारी शक्ति एवं युवा वर्ग में पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए योजना बनाई गई एवं समाज से एक थैला एवं एक थाली का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। बैठक में विशेष रूप से श्री धीर सिंह जी पवैया जी क्षेत्र संयोजक मध्य क्षेत्र (म. प्र./छ.ग.),श्री रामकृष्ण सोनी जी प्रांत संयोजक केंद्र रीवा,श्री प्रदीप सिंह जी प्रांत सहसंयोजक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *