यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – 27 नवंबर बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का हुआ आगाज
छात्रों ने लिया जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प
जिले के आकाशकोट अंतर्गत ग्राम मजमानी कला में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन हार्ड संस्था द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं संविधान फेलो अजमत भाई, विशिष्ट अतिथि सरपंच मजमानी कला एवं अध्यक्षता शिक्षक हरीश रौतेल ने किया ।

कार्यक्रम को वरिष्ठ शिक्षक, राधेलाल झरिया, हार्ड संस्था के मो. इशहाक ने अपनी बात रखी । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र त्रिपाठी ने किया ।
ज्ञात हो कि दिनांक 27 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का उदघाटन हुआ जिसका लाईव प्रसारण का कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा पूरे देश मे किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता नगीना सिंह एवं फूलबाई सिंह के गीत गा रहे हैं हम गीत से किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अजमत भाईने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिश्राप है । बाल विवाह के दुष्परिणाम बहुत गंभीर है, कम उम्र विवाह होने आने वाले संतान एवं मां दोनों को खतरा रहता है। कुपोषण, बाल मृत्यु, शिशु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु का प्रमुख कारण है। शिक्षक हरीश रौतेल ने कहा कि बाल विवाह राष्ट्र के विकास में बाधक है।
अतिरिक्त हार्ड संस्था जस्ट राइट्स फार चिल्ड्रन एलायंस के साथ भागीदारी कर छात्रों के साथ बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ व कैंडिल मार्च आदि का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्में के लिये भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में किया गया जिसका उदघाटन 27 नवम्बर को नई के विज्ञान भवन में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया इस दौरान उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शपथ लेने वालों की संख्या 25 करोड़ तक पहुँच जाएगी।
इस मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिये एक राष्ट्रिय पोर्टल भी शुरू किया गया है वर्षो से बाल विवाह के खिलाफ काम करने के नाते हम भली भांति जानते हैं कि समग्र और समन्वित प्रयासों के बिना यह लडाई नहीं जीती जा सकती लेकिन अब हमें विश्वास है कि सरकार और नागरिक समाज के साझा प्रयासों से भारत 2030 से पहले ही बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल कर सकता है ।
इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन हार्ड संस्था प्रमुख सुशील शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में तथा स्थानीय स्तर पर सरपंच सीता बाई, चुनी लाल, मिया लाल, शिक्षक हरीश रौतेल, प्रदीप सिंह, कंचन चंद्रा, मीना प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता संपत नामदेव, वृंदावन सिंह, बलराम महार, लवकुश सिंह,रानकी सिंह हार्ड संस्था के कार्यकर्त्ता गिरवर सिंह, बृजभान, कुसुम सिंह, दिव्या राव, सरोज राठोर ने सहयोग किया |
