बांधवगढ़ रिजर्व के पनपथा बफर में अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग।
यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानन्द द्विवेदी कि रिपोर्ट
विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र पनपथा बफर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीट पलझा उत्तर के बंधाहार कैंप तथा बीट करौंदिया के बेनीगली कैंप में अनुभूति कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साँथ आयोजित किया गया।

बंधाहार कैंप में हायर सेकेण्डरी स्कूल भरेवा, हायर सेकंडरी स्कूल चिल्हारी,हाईस्कूल व माध्यमिक स्कूल पनपथा के 150 बच्चों को व बेनीगली कैंप में हाईस्कूल सुखदास, माध्यमिक विद्यालय करौंदिया तथा हरदुआ के 90 बच्चों को प्रकृति की अनुभूति कराई गयी।
गौर तलब हो कि यह कार्यक्रम हर वर्ष विद्यार्थियों को वन्य जीवों और वनस्पतियों की जानकारी देने के लिए जंगल और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए अनुभूति कार्यक्रम करवाया जा रहा है।
में उपस्थित सभी बच्चों को “मैं हूँ बाघ” व “हम हैँ बदलाव” की थीम पर मिशन लाइफ के तहत दैनिक दिनचर्या में छोटे छोटे बदलाव करके प्रकृति संरक्षण में योगदान देने के विषय में बताया गया। विभिन्न प्रजाति के वृक्षों की पहचान कराकर,औषधीय पौधों की पहचान व उनका उपयोग करना सिखाया गया। बाँस का उपयोग,पुष्पन तथा अन्य रुचिकर फैक्ट्स बताये गये। सभी बच्चों को साँपों की पहचान करना, मुख्य रूप से चारो वेनमस सर्पो की पहचान तथा स्नेक बाईट होने पर क्या करें-क्या न करें यह समझाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिव पाल सिंह मार्को एवं अर्पित मैरल बच्चों को प्राकृतिक पथ में ले जाकर प्रकृति अनुभूति कराकर वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक कर वन्यजीवों से स्वयं की सुरक्षा कैसे करनी है,यह समझाया गया। प्रकृति संरक्षण की शपथ दिलाकर बच्चों को शिविर स्थल में वेब ऑफ लाइफ,जंगल की पुकार का खेल खिलाया गया। बच्चों द्वारा “मैं कौन हूँ” का खेल अत्यंत रोचकता के साँथ खेला गया।
शिविर स्थल में बच्चों को समय समय पर स्वादिष्ट नाश्ता तथा भोजन कराया गया बच्चों ने वन विभाग के इस पहल पर धन्यवाद देते नजर आए।
परिक्षेत्र में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर, उपसंचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व, एसडीएम मानपुर, एसडीओ पनपथा, परिक्षेत्र अधिकारी शिवपाल सिंह मार्को व अर्पित मैराल, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, ग्राम पंचायत पनपथा,पलझा,झलवार, उमारिया-बकेली तथा ग्राम पंचायत करौंदिया के सरपंच व वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कलेक्टर एवं उपसंचालक बीटीआर द्वारा ईनाम एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अनुभूति कार्यक्रम पूर्णतया प्लास्टिक पॉलीथिन मुक्त रहा जो पर्यावरण सुधार की दृष्टि से अच्छी पहल है,बच्चों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर पालीथीन मुक्त करने का संकल्प ले लोगो को पालीथीन से होने वाले दुष्परिणामों बता जागरूक करने की बात भी कही जो निश्चित रूप से समाज और पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पैकिंग में मिलने वाले समान का क्या विकल्प होगा