पत्रकार बालेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट
💥 बड़ी खबर💥
उफनती नदी में घंटों संघर्ष करती रही गर्भवती, तड़प- तड़प कर महिला की हुई मौत
रीवा जिले के जवा तहसील के भनिगवां गांव बरहठा टोला में भारी बारिश और उफनती महाना नदी के रास्ते में दो घंटे वाहन फंसने से तड़पती हुई गर्भवती महिला की मौत हो गई प्रसव पीड़ा के दौरान परिजन अस्पताल ले जा रहे थे।