यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – आकाशकोट कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मजमानी कला में तकरीबन 10 बजे अज्ञात कारण से रामस्वरूप महार पिता पूनाऊ महार के घर में आग लग गया।
आग के लपेटो से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया बता दे कि आग भयानक तेज था कुछ छड़ों में ही घर में मौजूद समान जलकर समाप्त होगया,जैसे, धान, कोदो,2 साइकल, पंखा लगभग मौजूद सामानों का चंद मिनटों में सफाया हो गया।
वहीं आसपास लगा पेड़ पौधे आम, आनार, नींबू अमरूद,कटहल, आग के लपेटे में आने से खुखु हो गया।
फायर ब्रिगेड को खबर किया गया लेकिन मजमानी कला काफी दूर होने के कारण जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचता।
ग्राम मजमानी कला के किसान रामस्वरूप के घर की है घटना की जानकारी के बाद बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश राम नीरज और हल्के के पटवारी भी मौके पर पहुंचे है।
सब कुछ समाप्त हो गया था बाकी का अपडेट कुछ समय पश्चात….