ग्राम पंचायत कोटा में किसानों की सुविधा के लिए नया धान खरीदी केंद्र खोला गया।

इस न्यूज़ को शेयर करे

ग्राम पंचायत कोटा में किसानों की सुविधा के लिए नया धान खरीदी केंद्र खोला गया।

शहडोल 10 दिसम्बर 2024 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केशवाही शाखा बुढार जिला शहडोल (म. प्र.) में ग्राम पंचायत कोटा जिला शहडोल में केशवाही केन्द्र 2 नाम से धान खरीदी केंद्र किसानों को सुविधा के लिए खोला गया है।
ग्राम पंचायत कोटा में धान खरीदी केंद्र का प्रभारी कैलाश सिंह को बनाया गया है। कैलाश सिंह ने बताया की अभी तक लगभग 15- 1600 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है, किसानों को रुकने की ब्यवस्था है, पीने का पानी है किसानों को कोई परेशानी नहीं है। राम नरेश शर्मा ने कहा बोरी में नाम लिखने का अभी तक मुझे कोई पैसा नही मिला है इकट्ठा मिलेगा।ग्राम चितरौंडी के वरिष्ठ कृषक संजय सिंह ने बताया की मैं 74 क्विंटल धान लाया हूँ। ग्राम कोटा में धान खरीदी केंद्र बनने पर इस क्षेत्र के किसानों को बहुत सुविधा हो गया है।इसी तरह ग्राम पंचायत रुपौला के सरपंच भीखम सिंह ने कहा, इस धान खरीदी केंद्र से हम सबको बहुत सुविधा हो गई है, मैं अभी यहाँ देखने आया हूँ, किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *