*संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट*
*सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर*
——–
जिले के दूरस्थ ग्रामपंचायत केशलार के घोरबंधा में चौपाल आयोजित
——-
“सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत सीधी जिले के दूरस्थ ग्रामपंचायत केशलार के घोरबंधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज की उपस्थिति में पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों के साथ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने बड़े ही सहजता से जमीन पर बैठकर जनमन के हितग्राहियों से उनकी समस्याओं के बारे में, उनकी दिनचर्या, उनके जीविकोपार्जन, उनकी संस्कृति के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से उनके आवास प्राप्ति के पश्चात उनके अनुभव को जाना।

इस दौरान बैगा बस्ती के बीच पानी की समस्या की बात ग्रामवासियों ने रखी जिसे बड़े ही संवेदनशीलता से एक हैण्डपम्प उत्खनन हेतु पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया। चर्चा उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपयंत्री अमर सिंह, पीसीओ बबन सिंह, सरपंच केशलार सत्यनारायण सिंह, प्रभारी सचिव के के द्विवेदी, सचिव करैल शिवप्रसाद यादव, सहायक सचिव भुइमांड सूखेद्र वैश्य आदि उपस्थित रहे।