🛑यश न्यूज नेटवर्क 🛑
✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट
कलेक्टर जिला रीवा द्वारा उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति लक्ष्मणपुर, नवागांव मां भगवती वेयर हाऊस का निरीक्षण किया खरीदी केन्द्र पर कृषि विस्तार अधिकारी (नोडल अधिकारी) कृष्णा सिंह अनुपस्थिति पायी गयी। जांच में खरीदी केन्द्र पर कई तरह की अनियमिततायें पायी गयी। कार्यालयीन पत्र क्रमांक 867 / खाद्य / उपा./2024 रीवा, दिनांक 17/12/2024 के द्वारा श्रीमती सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, नोटिस का प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाया गया। श्रीमती कृष्णा सिंह नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति लक्ष्मणपुर खरीदी केन्द्र नवागांव द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं घोर उदासीनता बरती गयी है।

अतः श्रीमती कृष्णा सिंह कृषि विस्तार अधिकारी ( नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्र नवागांव ) को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) नियम 1966 के नियम (9) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमती सिंह का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक कृषि जिला रीवा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।