🛑यश न्यूज नेटवर्क 🛑
संभागीय ब्यूरो की रेखा शर्मा की खास रिपोर्ट
मालदार है दोनों अधिकारी खनिज के अवैध खनन और दलाली में है वीर सिंह खनिज विभाग में खासा रुतबा है कई बार वरिष्ठ अफसरों ने उसके अवैध काम की शिकायत की पर दोनों अधिकारी का रसूख राजनीतिक पकड़ के सामने कार्रवाई नहीं हो सकी।
उद्योगपतियों से जुड़े हुए हैं दोनों के तार करोड़ों के कारनामे उजागर हो जाएंगे ।
कब होगी भोपाल जैसे कार्रवाई दोनों अधिकारी के ऊपर रीवा में दो नंबर का काम करते हैं दोनों अधिकारी दोनों अधिकारियों की आपस में इतनी सांठगांठ है कि जमीनों के सौदों में बड़े निवेशक किया गया है।
इन दिनों दोनों की मिलीभगत से ही जमीनों के बड़े सौदे हुए हैं जमीन,खनन क्रेशर कारोबारियों से जुड़ी कंपनियां बनाई है इन्हीं के माध्यम से दोनों का पैसों की हेराफेरी कर दोनों अधिकारी कानून को ठेंगा दिखा रहे दोनों अधिकारी के यहां छापेमारी होनी चाहिए।
ताजा मामला जवां की नंदियों से निकलने वाली रेत खनन का मामला जो आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना यह होगा होगा कि इस खबर से क्या असर होता है