धान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा

इस न्यूज़ को शेयर करे

धान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में बनाएं गये 42 उपार्जन केन्द्रों में बारदानें आदि की व्यवस्था कर दी जाए ।

उपार्जित धान के परिवहन तथा गोदामों एवं मिलरों के यहां परिवहन कर व्यवस्थित रूप से संधारित कराया जाये ।

आपनें निर्देश दिए कि धान मिलरों से अनुबंध कर निकटतम उपार्जन केन्द्र के धान के परिवहन का दायित्व संबंधित मिलर को तथा शेष केंद्रों की मैपिंग कर एजेंसी के माध्यम से धान का उठाव किया जाए।

धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को किसी भी तरह की समस्यां का सामना नही करना पडे।

जिन किसानों व्दारा धान उपार्जित करा दी गई है उनके भुगतान भी समय पर सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, एफसीआई , बेयर हाउस के अधिकारी, धान मिलर तथा परिवहनकर्ता उपस्थित रहे ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *